जालंधर पहुंचे गवर्नर कटारिया: अस्पताल में म्यूजियम का उद्धघाटन किया, नवजोत कौर से मुलाकात पर दिया ऐसा जवाब

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सोमवार दोपहर बाद जालंधर पहुंचे। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने जालंधर के गुलाब देवी अस्पताल में तैयार किए गए म्यूजियम का उद्धघाटन किया। अस्पताल पहुंचने पर ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, डीसीपी इनवेस्टिगेशन मनप्रीत ढिल्लों व डीसीपी नरेश डोगरा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गवर्नर कटारिया ने कहा कि अस्पताल में नई सुविधा शुरू की गई। अस्पताल में नया म्यूजियम तैयार किया गया है। इस म्यूजियम को देखकर आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी और विचार करेंगी कि व्यक्ति का जीवन पद के आधार पर नहीं बल्कि उसके समर्पण के आधार पर होता है। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने नर्सिंग कॉलेज में पास हुए छात्रों को सर्टीफिकेट भी दिए। उन्होंने छात्रों को ऐसे ही मेहनत व लग्न से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नवजोत कौर की मुलाकात को लेकर राज्यपाल ने कहा कि वह जनता की आवाज को सुनते हैं। उनके पास जो भी आता है, अपने मन की बात करके फोटो खींचवाता है और एक ज्ञापन देकर चला जाता है। उनकी बात भी हमने सुन ली और ज्ञापन रख लिया है, जो संभव होगा वह किया जाएगा। वहीं 500 करोड़ रुपये केअटैची के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने का काम सरकार का है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जालंधर पहुंचे गवर्नर कटारिया: अस्पताल में म्यूजियम का उद्धघाटन किया, नवजोत कौर से मुलाकात पर दिया ऐसा जवाब #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Museum #GovernorGulabChandKataria #Punjab #Hospital #SubahSamachar