Grenade attack: योजना के साथ यूपी से आया था हमलावर, गूगल पे पर इस राज्य के नंबर से मंगवाए थे 3500 रुपये

भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रधान मनोरंजन कालिया की कोठी पर आतंकी हमला पूरी योजना के साथ किया गया था। मुख्य आरोपी पूरी तैयारी के साथ उत्तर प्रदेश से जालंधर पहुंचा था। उसने ई-रिक्शा चालक सतीश को अपने झांसे में लिया और शहर में घुमाता रहा। इतना ही नहीं आतंकी ने किसी से गूगल पे पर पैसे भी मंगवाए थे।ई-रिक्शा चालक सतीश को आभास नहीं था कि वह एक आतंकी के झांसे में आ गया है। आतंकी उसको बस स्टैंड के पास मिला। उससे कहा कि उसे होटल में कमरा किराए पर चाहिए। यह भी पढ़ें:ऐसी हिमाकत:सब इंस्पेक्टर को उसी की रिवाल्वर से गोली से उड़ाया, एएसआई की बाजू तोड़ी; DSP के सामने गुंडागर्दी सतीश के साथ उसकी मौसी का बेटा हैरी भी था। रास्ते में आतंकी ने बीयर की बोतल ली और सतीश व हैरी को भी पिलाई। आतंकी ई-रिक्शा चालक सतीश व हैरी को घुमाता रहा। रास्ते में आतंकी को पैसे की जरूरत पड़ी, तो उसने किसी को फोन कर कहा कि वह हैरी के गूगल पे पर पैसे ट्रांसफर करे। थोड़ी ही देर में हैरी के खाते में 3500 रुपये आ गए। हैरी ने पैसे निकलवाए और आतंकी को सौंप दिए। कालिया की कोठी से सामने से निकलते ही आतंकी ने ग्रेनेड कालिया की कोठी में फेंक दिया, जो कुछ सेकेंड के बाद फट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Grenade attack: योजना के साथ यूपी से आया था हमलावर, गूगल पे पर इस राज्य के नंबर से मंगवाए थे 3500 रुपये #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-punjab #Jalandhar #GrenadeAttack #JalandharPolice #PunjabBlast #SubahSamachar