Hamirpur (Himachal) News: नए शैक्षणिक सत्र में शिकायत निवारण कमेटियों का दोबारा होगा गठन
हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिलाभर के स्कूलों में शिकायत निवारण कमेटियों का दोबारा गठन होगा।। कमेटियों में सभी अध्यापकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए हैं। स्कूल प्रमुखों को कमेटियों का गठन नए शैक्षणिक सत्र के दूसरे सप्ताह में करना होगा। कमेटियों में पुरुष और महिला अध्यापक दोनों वर्गों से बराबर नियुक्ति की जाएगी ताकि स्कूल में छात्र और छात्राओं को शिकायत करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कमेटियों के गठन होने के बाद स्कूल स्तर पर बैठकें आयोजित होंगी। जिसमेंं स्टाफ सदस्य और कमेटी के सदस्य नए सत्र में विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे। वर्तमान में जिलाभर के 703 स्कूलों में एंटी ड्रग, कॅरिअर काउंसलिंग, एंटी रैगिंग, यौन उत्पीड़न सहित अन्य कमेटियों का गठन किया गया है लेकिन कुछेक स्कूलों में पिछले दो से तीन वर्षों से कमेटियों में नए अध्यापक सदस्यों को शामिल नहीं किया गया है। जिसके चलते अध्यापक कमेटियों के कार्य में भागीदारी देने में असमर्थ हैं। ऐसे में सभी अध्यापकों को कमेटियों के साथ जोड़ने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं नए सिरे से कमेटियों का गठन न करने वाले स्कूल प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपनिदेशक कार्यालय से कमेटी स्कूलों में जाकर कमेटियों के कार्यों का निरीक्षण करेगी।जिलाभर के स्कूल प्रमुख शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नए सिरे से कमेटियों का गठन करेंगे। कमेटियों में सभी अध्यापकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए हैं।-डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: नए शैक्षणिक सत्र में शिकायत निवारण कमेटियों का दोबारा होगा गठन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar