Gurugram News: मालाका गांव में 15 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
तावड़ू। उपमंडल के गांव मालाका में एक 15 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अरसद पुत्र अयूब की शिकायत के अनुसार, 22 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे बेटा बअयान खान शौच के लिए घर से खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही तौफीक, अलाउदीन , साहून, सोयब, सोहिल , रोबिन और मौनिस ने रास्ते में घेरकर उस पर हमला कर दिया। घायल को पहले सरकारी अस्पताल तावडू फिर मेडिकल कॉलेज नल्हड़ और बाद में पी.जी.आई. रोहतक रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अरसद ने बताया कि आरोपियों से पहले भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। सदर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 14:42 IST
Gurugram News: मालाका गांव में 15 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला, केस दर्ज #Sdfg #SubahSamachar
