Noida News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर बिसरख मोड़ के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी प्रणव मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। 13 अक्टूबर को उनके भाई पुरुषोत्तम व दिनेश शर्मा बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से दादरी की तरफ जा रहे थे। बिसरख मोड़ के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क से अलग किया। गाजियाबाद के अस्पताल में घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। घायल के भाई ने घटना की रिपोर्ट ट्रक नंबर के आधार पर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में लगी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:26 IST
Noida News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल #Sdfgs #SubahSamachar