Guna News: कर्मचारियों ने उड़ाया 15 लाख का सोना, खरीदने वाले ज्वेलरी शॉप पर भी पुलिस का एक्शन

गुना के सर्राफा बाजार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कारोबारी को उनके ही दो कर्मचारियों ने लंबे समय से चोरी कर लाखों का नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि दोनों कर्मचारी दुकान से असली सोने के आभूषण चुरा कर उसकी जगह नकली माल रख देते थे और चोरी किया गया सोना शहर की एक दूसरी बड़ी ज्वेलरी शॉप को बेच दिया जाता था। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अभी फरार है। सर्राफा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स के संचालक संतोष सोनी को जब लगातार स्टॉक में कमी नजर आने लगी तो उन्हें कर्मचारियों की गतिविधियों पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई। फुटेज देखने के बाद साफ हो गया कि कर्मचारी पवन गोस्वामी और उमेश योगी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों कर्मचारी असली सोने की चेन निकालकर उसकी जगह नकली चेन टांग देते थे, जिससे तुरंत किसी को शक न हो। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने इस तरकीब से करीब 15 लाख रुपए मूल्य का सोना चोरी कर लिया। चोरी किए गए माल में से करीब 35 से 40 ग्राम सोना शहर की एक दूसरी ज्वेलरी दुकान में खपाया गया। ये भी पढ़ें-महिला से धोखाधड़ी करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम की थी साढ़े चार लाख की ठगी शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और आरोपी पवन गोस्वामी को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान के मुताबिक, पूछताछ में पवन गोस्वामी ने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कुछ सोना अपने पास रखा था और कुछ गहना ज्वेलर्स नामक दुकान पर बेचा था। इसके बाद पुलिस की टीम संबंधित ज्वेलर्स शॉप पर पहुंची और वहां से चोरी के सोने के लेन-देन से जुड़े सबूत जुटाए गए। प्रारंभिक जांच में करीब 5 लाख रुपए के माल का सौदा सामने आया है। पुलिस ने अब तक करीब 15 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी का सोना खरीदने के मामले में गहना ज्वेलर्स के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे फरार आरोपी उमेश योगी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Guna News: कर्मचारियों ने उड़ाया 15 लाख का सोना, खरीदने वाले ज्वेलरी शॉप पर भी पुलिस का एक्शन #CityStates #Crime #Guna #MadhyaPradesh #GunaNews #SubahSamachar