गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु की हत्या: हिसार में दो छात्रों ने प्रिंसिपल को घोंपा चाकू, स्कूल परिसर में वारदात

हिसारके बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो छात्रों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने स्कूल परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में जगबीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु की हत्या: हिसार में दो छात्रों ने प्रिंसिपल को घोंपा चाकू, स्कूल परिसर में वारदात #Crime #Hisar #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar