गुरविंदर हत्याकांड: पत्नी समेत तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

फरीदकोट। गांव सुखणवाला में बीती 28-29 नवंबर को हुई गुरविंदर सिंह हत्याकांड में सोमवार को अदालत ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर, उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन रिकवरी के लिए 3 दिन का अतिरिक्त रिमांड मांगा, लेकिन अदालत ने यह आवेदन खारिज कर दिया। जांच में सामने आया कि हत्या की रात आरोपियों ने वारदात को लूट का रंग देने के लिए घर से सोने के गहने भी गायब किए थे। इसके अलावा, हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। वकील गुरजंगपाल सिंह बराड़ ने बताया कि अदालत ने मोबाइल रिकवरी के लिए रिमांड बढ़ाने का पुलिस आवेदन अस्वीकार कर दिया और तीनों को जेल भेज दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को निर्धारित की गई है। पुलिस आरोपियों से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुरविंदर हत्याकांड: पत्नी समेत तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल #GurvinderMurderCase:ThreeAccused #IncludingHisWife #SentToJailInJudicialCustody #SubahSamachar