Hamirpur: मृत गोवंश को ट्रैक्टर ट्रॉली में बांध कर घसीटने के मामले में ग्राम प्रधान सहित चार के खिलाफ मुकदमा

हमीरपुर जिले में सरीला के धौहल गांव में मृत गोवंश को ट्रैक्टर ट्रॉली में बांध कर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसडीएम ने तीन सदस्यी टीम से जांच कराई। ग्राम पंचायत अधिकारी धौहल ने प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को वायरल वीडियो धौहल गांव की गोशाला का बताया गया। जिसमें मृत गोवंश को ट्रॉली में डालने की जगह पीछे बांध कर घसीटा जा रहा था। एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। जिसमें तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला, वीडीओ रवि प्रताप चौधरी व उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवेश वर्मा रहे। वहीं सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी रिशिता तिवारी की तहरीर पर धौहल ग्राम प्रधान लखन, ट्रैक्टर चालक इदरीश, अभय द्विवेदी व विवेक यादव व पशु क्रूरता, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक इदरीश को हिरासत में लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: मृत गोवंश को ट्रैक्टर ट्रॉली में बांध कर घसीटने के मामले में ग्राम प्रधान सहित चार के खिलाफ मुकदमा #CityStates #Hamirpur #Kanpur #HamirpurNews #UpNews #CrimeNews #HamirpurCrime #SubahSamachar