Tremor: ठंड में क्या आपके भी हाथ अधिक कांपते हैं, कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नहीं?
Shaking Hands Cold:भीषण ठंड में शरीर का थोड़ा-बहुत कांपना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। जब हमें ठंड लगती है, तो हमारी मांसपेशियां तेजी से सिकुड़ती और फैलती हैं ताकि शरीर के भीतर गर्मी पैदा की जा सके, जिसे 'शिवरिंग' कहते हैं। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब यह कंपन सामान्य सीमा को पार कर जाए। अगर आपके हाथ जरूरत से ज्यादा कांप रहे हैं, या कमरे का तापमान सामान्य होने के बाद भी यह कंपन लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसे केवल ठंड का असर मानकर नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार हाथों में होने वाला यह असामान्य कंपन नसों की कमजोरी या मस्तिष्क के किसी हिस्से में खराबी का संकेत हो सकता है। अगर कंपन के कारण आपको एक कप चाय पकड़ने या लिखने में भी कठिनाई हो रही है, तो यह साधारण ठंड नहीं बल्कि शरीर के भीतर पनप रही किसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी का अलार्म हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:44 IST
Tremor: ठंड में क्या आपके भी हाथ अधिक कांपते हैं, कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नहीं? #HealthFitness #National #HandTremors #ShakingHandsCold #WinterTremorCauses #SeriousHealthSigns #NerveDisorders #हाथकांपना #ठंडमेंकंपकंपी #टेमरकाकारण #SubahSamachar
