Hamirpur (Himachal) News: जिला स्तरीय युवा उत्सव में हैप्स का दबदबा

हमीरपुर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से वीरवार को खेल स्टेडियम हमीरपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह मनाया गया। इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समारोह का शुभारंभ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने किया, जबकि समापन पर तहसीलदार अनिल मनकोटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। समूहगान में डिग्री कॉलेज बड़सर प्रथम और भोरंज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में हैप्स का तन्मय प्रथम और डीएवी की रिया बंसल द्वितीय, चित्रकला में हमीरपुर कॉलेज ऑफ एजूकेशन की ज्योति प्रथम और केवीएस की मिशेल द्वितीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष वर्ग में हैप्स की सोनाक्षी प्रथम और इसी स्कूल की शैशा द्वितीय तथा विपक्ष वर्ग में हैप्स की मन्नत प्रथम और इसी स्कूल की अर्जिता द्वितीय रही। इस अवसर पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, युवा संयोजक विवेक शर्मा, घनश्याम, कुलदीप ठाकुर, विशाल पठानिया, विशाल ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, रमेश रांगड़ा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इसी क्रम में जय भीम युवा मंडल समिति बटराण के सदस्यों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में गांव के युवाओं के साथ मिलकर बैठक की और युवाओं को शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक योग्यता, रोजाना व्यायाम, रोजगार और खेलों के प्रति जागरूक किया। ठाकुर रामसिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी, राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, कृष्णा युवा मंडल भगेटू, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जिला स्तरीय युवा उत्सव में हैप्स का दबदबा #YouthFestivalNews.YouthNews #SubahSamachar