Hardoi: सुबह से टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर शाम को किसान की मौत

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर गांव में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई का आरोप है कि तार सुबह से टूटा पड़ा था और शिकायत के बाद भी तार सही नहीं किया गया। खरगपुर निवासी जयसिंह (45) खेती करते थे। मंगलवार शाम वह अपने खेत से घर जा रहे थे। घर से लगभग दस मीटर दूर बिजली की एलटी लाइन का तार टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था। भाई गया सिंह के मुताबिक जय सिंह इसी तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे जय सिंह को सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। पिता की मौत की जानकारी पर तीनों बच्चे बिलख पड़े। गया सिंह का कहना है कि एलटी लाइन का तार मंगलवार सुबह से ही टूटा पड़ा था इसकी जानकारी भी लाइन मैन को दी गई थी। बावजूद इसके लाइनमैन तार जोड़ने नहीं आया। हरपालपुर कोतवाल निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि परिजनोें ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। अगर कोई तहरीर देंगे तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: सुबह से टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर शाम को किसान की मौत #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #FarmerDies #SubahSamachar