Chandigarh-Haryana News: नदियों से गाद निकालने की बनेगी नीति, पांच जिलों में 100 बेड के बनेंगे हास्पिटल
मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों पर मंत्रियों ने दिए जवाब अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा के सवाल पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा-बाढ़ से बचाव के लिए सरकार नदियों से गाद निकालने के लिए नीति बनाने जा रही है। मानसून से पहले नदियों से गाद निकालने की अभी तक कोई निर्धारित योजना नहीं है लेकिन इसी साल पहली बार मारकंडा नदी से गाद निकालने का काम किया गया है, पर पानी जल्द से काम रोकना पड़ा। इस कारण 75 फीसदी ही काम हो पाया था। अब सरकार पॉलिसी बनाने जा रही है, जिससे बाढ़ व जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। विधायक पूजा ने सवाल पूछा था कि मारकंडा नदी से बरसों से गाद नहीं निकाली गई जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। बावल के भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार के सवाल पर श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा-बावल औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा ईएसआई अस्पताल 85 प्रतिशत तैयार हो चुका है जिसका निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) कर रहा है। निर्माण जल्दी हो इसके लिए केंद्र के साथ पत्राचार भी किया जाएगा। अस्पताल भवन मिलते ही तीन महीने के भीतर फर्नीचर, उपकरण और स्टाफ की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल में 100-100 बिस्तर के अस्पताल बनाए जाने हैं जिसके तहत भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रगति पर है। कहा-हम चाहते हैं कि जहां पर भी श्रमिकों की अधिक मांग है वहां पर 100 बिस्तर का एक अस्पताल जरूर बनाया जाए।यमुनानगर के मेडिकल कॉलेज के निर्माण की तारीख बढ़ी यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया, यमुनानगर के पांजुपुर गांव में गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मेडिकल कॉलेज मार्च-2026 तक बनकर तैयार होगा। विभाग शैक्षणिक सत्र 2027-28 में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति लेगा। पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी साथ-साथ शुरू होंगे। इस पर घनश्याम दास ने कहा- पहले मेडिकल कॉलेज दिसंबर तक तैयार करने की बात कही गई थी। अब समय बढ़ा दिया गया तो तय समय पर इसे पूरा किया जाए। जब कॉलेज 2026 तक तैयार हो जाएगा तो उसी साल भी पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाए। स्टे हटते ही जेबीटी के 1456 पदों पर होगी भर्ती प्रश्नकाल के दौरान बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने कहा-मेवात कैडर में पीआरटी (जेबीटी ) शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया। वत्स ने कहा- मेवात कैडर के लोग काफी परेशान हैं। इस पर सरकार तेज गति से काम करे। जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया मेवात कैडर में पीआरटी (जेबीटी) शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु 1456 पदों के लिए मांग-पत्र 24 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला को भेजा गया। इस पर हाईकोर्ट की रोक लगी है। रोक हटते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दिसंबर तक गन्ना उत्पादक किसानों को मिलेगा भुगतान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि गन्ना उत्पादक किसानों का नारायणगढ़ चीनी मिल की तरफ वर्ष 2024-25 के लिए 16.74 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। इस बकाया राशि में से 5.40 करोड़ रुपये 5 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे व नवंबर में गन्ना पिराई सत्र शुरू होने के बाद 15 दिसंबर तक शेष 11.34 करोड़ का बकाया भुगतान जारी किया जाएगा। अग्रोहा को उप-तहसील बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान जानकारी दी कि अग्रोहा को उप-तहसील के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। इस बारे में ग्राम पंचायत अग्रोहा की ओर से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। यह मामला राज्य पुनर्गठन समिति की बैठक जो 28 मई को आयोजित हुई थी उसमें विचाराधीन है। समिति की सिफारिशों को अभी अंतिम रूप दिया जाना शेष है।सोम नदी से बाढ़ का खतरा होगा कम, कई परियोजनाओं पर हो रहा कामसाढ़ौरा विधायक रेणु बाला ने मानसून में यमुना की सहायक सोम नदी से गांवों में आने वाली तबाही का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस बार भी दर्जनों गांव जलमग्न हो गए और खेतों से लेकर घरों तक कई फुट पानी भर गया। इस पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा-व्यासपुर व छछरौली खंड के कुछ गांवों में जहां तटबंध नहीं हैं, वहां अस्थायी रूप से बाढ़ की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग विभिन्न प्रस्तावों पर काम कर रहा है। सोम नदी से गाद निकालने का कार्य विचाराधीन है और इसे खनन विभाग से आवश्यक सहमति प्राप्त होने के बाद पूरा किया जाएगा। बाढ़ के पानी को नियंत्रित करने के लिए गांव मलिकपुर बांगर की लगभग 100 एकड़ पंचायती भूमि में जल निकाय का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। सोम नदी पर आदि बद्री बांध बनाने की मंजूरी दी चुकी है। वहीं, सरस्वती जलाशय, जिसकी लाइव भंडारण क्षमता 1314 हेक्टेयर मीटर है, इसके निर्माण से बाढ़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।सीमा पर खंभे लगाने के बाद चकबंदी कार्य होगा पूरा सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि पानीपत जिले में यमुना नदी के किनारे बसे 23 गांवों की कुल शामलात भूमि का क्षेत्रफल लगभग 15807 एकड़ है। इनमें से समालखा तहसील के हथवाला और बापौली तहसील के नन्हेड़ा गांवों में चकबंदी का कार्य जारी है। शेष 21 गांवों में चकबंदी कार्य न्यायालय में लंबित मामलों के कारण अभी शुरू नहीं हो पाया है। न्यायालय ने हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्तंभ निर्माण के आदेश दिए हैं। इनके पूर्ण होने के बाद चकबंदी कार्य शुरू किया जाएगा।फतेहाबाद की खेल नर्सरी को राशि जारी खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया फतेहाबाद में चल रही 46 खेल नर्सरियों के 1150 खिलाड़ियों को जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक डाइट मनी के रूप में छात्रवृत्ति जिला खेल अधिकारी फतेहाबाद को 1,00,77,000 रुपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने यह जवाब विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के पूछे गए सवाल पर दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में फतेहाबाद में 53 खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं इन नर्सरियों के चयनित 1325 खिलाड़ियों को डाइट मनी के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान करने के खेल नर्सरियों की अप्रैल 2025 से जून 2025 तक की उपस्थिति नर्सरी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:41 IST
Chandigarh-Haryana News: नदियों से गाद निकालने की बनेगी नीति, पांच जिलों में 100 बेड के बनेंगे हास्पिटल #HaryanaVidhansabhaSession #APolicyWillBeMadeToRemoveSiltFromRivers #100-bedHospitalsWillBeBuiltInFiveDistricts #HaryanaNews #SubahSamachar