Haryana Weather: कड़ाके की सर्दी का तीसरा दौर शुरू, हिसार में माइनस में पहुंचा तापमान, 19 तक ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा सहित कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी का तीसरा दौर शुरू हो गया है। रविवार को हिसार के बालसमंद में पारा माइनस 1 डिग्री पहुंच गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पाला जमा दिखाई दिया। सुबह से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी और घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शीतलहर और तेज होगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहाड़ों पर भारी हिमपात के बाद वहां से पश्चिम की तरफ बह रही बर्फीली हवाओं से रविवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 3-5 डिग्री सेल्सियस के आ गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि होने लगेगी। 19 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सीमित स्थानों पर और 22 से 24 जनवरी के दौरान अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 23-24 जनवरी को 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। न्यूनतम तापमान बालसमंद हिसार माइनस 1.0 रेवाड़ी 0.6 महेंद्रगढ़ 0.8 सोनीपत 1.0 कैथल 1.7 सिरसा 1.8 गुरुग्राम 1.9 झज्जर 2.3 फतेहाबाद 2.3 अम्बाला 3.2 करनाल 3.3 यमुनानगर 3.7 मेवात 3.8 जींद 4.6 भिवानी 4.7 रोहतक 5.2 कुरुक्षेत्र 5.3 फरीदाबाद 7.0 किसानों को सलाह कृषि विशेषज्ञों ने फसलों पर हल्की सिंचाई करते रहने और खेतों के आसपास धुआं करने की सलाह दी है। सरसों, गेहूं, चना, आलू, मटर जैसी फसलों को पाले से बचाने के लिए गंधक का छिड़काव करने को कहा है। भूस्खलन से चार घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली हिमाचल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते रविवार शाम तक प्रदेश में 178 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे जिला मंडी के चार मील के पास भूस्खलन के कारण चार घंटे बंद रहा। शाम चार बजे इसे एक तरफा (वन-वे) वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। पानी की 8 योजनाएं और 5 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे। इससे कई क्षेत्रों में बिजली-पानी की सप्लाई प्रभावित रही। हालांकि अब 17 जनवरी तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 21:28 IST
Haryana Weather: कड़ाके की सर्दी का तीसरा दौर शुरू, हिसार में माइनस में पहुंचा तापमान, 19 तक ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Hisar #Haryana #ColdWaveInHaryana #HaryanaWeather #WeatherHaryana #HisarNews #SubahSamachar