हाथरस : हाथुरसी मंदिर का 50 लाख रुपये से होगा कायाकल्प
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसशहर के हाथुरसी मंदिर का आने वाले दिनों में कायाकल्प होने वाला है। हाथुरसी मंदिर पर 50 लाख रुपये की लागत से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा सदर विधायक ने सीएम से हाथरस को बृज सर्किट में शामिल करने की मांग की है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कराने की बात कही।उल्लेखनीय है कि शासन से मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत प्राचीन स्थलों का कायाकल्प कराया जा रहा है। सासनी के हनुमान चौकी मंदिर में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा अब हाथुरसी देवी के मंदिर में भी निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इसके तहत सदर विधायक के प्रयासों से 50 लाख रुपये का बजट शासन ने मंजूर किया है। इस धनराशि से वहां श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच लगेंगी। रसोई का निर्माण कराया जाएगा और पीने के लिए आरओ के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सदर विधायक अंजुला माहौर का कहना है कि मंदिर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। जल्द ही इस पर काम शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:47 IST
हाथरस : हाथुरसी मंदिर का 50 लाख रुपये से होगा कायाकल्प # #HathrasNews #HathursiDeviTempleWillBeRejuvenated #SubahSamachar