हाथरस : राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर दौड़े अफसर, गोदाम सीज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसजिले में चावल की कालाबाजारी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिले में कई मामलों में आपूर्ति विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। इस क्रम में दो जनवरी की देर रात इगलास अड्डा स्थित एक गोदाम से राशन के कालाबाजारी करने की सूचना पूर्ति विभाग को मिली। सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ध्रुवराज यादव मय टीम के मौके पर पहुंचे। पूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान चावल के बोरे मिले। टीम ने गोदाम को सीज कर दिया है। इस चावल के खेल में एक होमगार्ड का नाम चर्चाओं में आया है। चर्चा यह है कि होमगार्ड द्वारा चावल की कालाबाजारी की जा रही है। जिले में पिछले करीब एक माह में चावल की कालाबाजारी के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं। डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि एक गोदाम से चावल की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंचकर गोदाम को सीज कर दिया गया है। गोदाम किसका है, इसकी जानकारी की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथरस : राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर दौड़े अफसर, गोदाम सीज # #HathrasNews #BlackMarketingOfRationedRice #OfficersSeizedTheGodown #SubahSamachar