Chamba News: समय पर खुलेंगे स्वास्थ्य संस्थान, सीएमओ ने जारी किए आदेश
चंबा। स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात डॉक्टर व अन्य स्टाफ समय पर ड्यूटी पर पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। मरीजों को इलाज देने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने स्वास्थ्य खंड समोट के स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण करने के दौरान स्टाफ से कही। शनिवार को वह अचानक नागरिक अस्पताल चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्टाफ के आने जाने के समय की जांच की। इसको लेकर उन्होंने मरीजों से भी बात की। इस दौरान उन्हें किसी भी स्टाफ को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने स्टाफ को यह निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संस्थान सुबह तय समय पर ही खुलना चाहिए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मुहैया हो सके। इन स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को किस प्रकार का उपचार व सेवाएं मिल रही है, इसके लिए भी उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों से पूछताछ की। मरीजों ने कुछ कमियां भी उनके सामने रखी जो कि गंभीर नहीं थी, जिसे दूर करने के लिए उन्होंने स्टाफ को निर्देशित भी किया। हाल ही में डॉक्टर जालम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार संभाला है। ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया है कि वह जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वहां मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लेंगे। इसके लिए उन्होंने जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य खंड समोट से इस अभियान की शुरूआत की है। जल्द ही वह अन्य स्वास्थ्य खंडों में दस्तक देंगे। इसके लिए उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:47 IST
Chamba News: समय पर खुलेंगे स्वास्थ्य संस्थान, सीएमओ ने जारी किए आदेश #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
