Health Tips: क्या बकरी का दूध पीने से शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ता है, जानें क्या कहते हैं शोध?
Does Goat Milk Help to Increase Platelets:जब भी डेंगू या किसी अन्य वायरल संक्रमण के कारण शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है, तो अक्सर पारंपरिक रूप से बकरी का दूध पीने की सलाह दी जाती है। यह मान्यता सदियों से चली आ रही है कि बकरी का दूध प्लेटलेट्स बढ़ाने में जादुई असर दिखाता है। लेकिन क्या यह सिर्फ एक लोक-मान्यता है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार भी है एक स्टडी ने इस पारंपरिक नुस्खे से जुड़े एक बड़े और खतरनाक पहलू को उजागर किया है। इस शोध के मुताबिक बकरी के दूध से प्लेटलेट्स बढ़ने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण है, बल्कि इसके कच्चे सेवन से एक और गंभीर बीमारी 'ब्रूसेलोसिस' का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी में भी डेंगू जैसे ही लक्षण तेज बुखार और बदन दर्द होते हैं, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू के दौरान कच्चे दूध का सेवन एक और संक्रमण को निमंत्रण दे सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:34 IST
Health Tips: क्या बकरी का दूध पीने से शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ता है, जानें क्या कहते हैं शोध? #HealthFitness #National #GoatMilkBenefits #PlateletsIncreaseFood #DengueRecoveryDiet #HealthResearch2025 #MilkNutrition #ImmunityBooster #GoatMilkNutrition #DoctorAdvice #SubahSamachar