Health Tips: डेंगू ठीक होने के बाद लिवर का विशेष ध्यान रखना जरूरी, ऐसे मजबूत कर सकते हैं अपना कलेजा

Dengue Recovery Tips:डेंगू बुखार से ठीक होना एक बड़े राहत की बात होती है, लेकिन विशेषज्ञ हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि रिकवरी के बाद भी शरीर के आंतरिक अंगों, खासकर लिवर (कलेजा) का देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। डेंगू बुखार एक ऐसा बुखार है जो सीधे लिवर कोशिकाओं को प्रभावित करता है और उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। इसे चिकित्सकीय भाषा में डेंगू-प्रेरित हेपेटाइटिस कहा जाता है। बुखार की तीव्रता के दौरान लिवर पर पड़ने वाला यह तनाव, प्लेटलेट काउंट कम होने के साथ मिलकर, लिवर के कार्यों को बाधित कर सकता है।रिकवरी के दौरान आपका लिवर क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करने की प्रक्रिया में होता है। ऐसे में अगर इस दौरान खान-पान और जीवनशैली में लापरवाही बरती जाती है, तो लिवर की रिकवरी धीमी हो सकती है या पहले से मौजूद क्षति और बढ़ सकती है। इसलिए तेज बुखार उतरने के बाद लिवर को प्राकृतिक रूप से मजबूत करने और उसे पूरी तरह से ठीक होने में मदद करने के लिए एक विशेष आहार और देखभाल की रणनीति अपनाना अनिवार्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: डेंगू ठीक होने के बाद लिवर का विशेष ध्यान रखना जरूरी, ऐसे मजबूत कर सकते हैं अपना कलेजा #HealthFitness #National #DengueRecoveryTips #LiverHealthTips #PostDengueDiet #डेंगूकेबादलीवरकीदेखभाल #लिवरमजबूतकरनेकेउपाय #LiverCareAfterDengue #SubahSamachar