Heart Problem: बिना फैमिली हिस्ट्री वाले युवा भी हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, दिल की दुश्मन बन रहीं ये दो आदतें
Heart Attack Risk:हृदय रोगोंकेबढ़तेमामले वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बनेहुए हैं। आज के समय में हृदय रोग केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब युवाओं में हार्ट अटैक के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। समाचार और सोशल मीडिया के माध्यम से आप भी कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक और इससे मौत की खबरें देखते-सुनते रहे होंगे। हृदय रोगक्यों इतनीतेजी सेबढ़ने लगेहैंइसको लेकर किए गए अध्ययनों में पाया गया है कि जिन युवाओं की डाइट में जंक फूड, ट्रांस फैट और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, उनमें हृदय रोगों का खतरा दोगुना तक अधिक हो सकता है। धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन धमनियों को संकुचित कर देता है जिससे हार्ट अटैक का जोखिम और भी अधिक हो सकता है। चिंताजनक बात ये है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोगों में भी हृदय की बीमारियों का निदान किया जा रहा है जिनकी इन रोगों की कोई फैमिली हिस्ट्री भी नहीं रही है, यानी कि माता-पिता को हृदय रोग नहीं था पर बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं। आखिर इस तरह के मामलों की वजह क्या है, ऐसे में क्या हृदय रोगों से किसी को भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता है आइए इस बारे में विशेषज्ञ से समझते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 12:50 IST
Heart Problem: बिना फैमिली हिस्ट्री वाले युवा भी हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, दिल की दुश्मन बन रहीं ये दो आदतें #HealthFitness #National #HeartAttack #HeartHealthTips #CausesOfHeartDisease #हार्टअटैक #हार्टहेल्थ #ब्लडप्रेशर #दिलकीबीमारी #SubahSamachar