Tumko Meri Kasam: बेटी एशा की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' देख क्या बोलीं हेमा मालिनी? अनुपम खेर ने किया खुलासा

एशा देओल फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वे लंबे समय बाद परदे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। इसमें अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग में एशा देओल की मां, चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी पहुंचीं। अनुपम खेर ने यह बात साझा की है। यह खबर भी पढ़ें: Kajal Aggarwal:सलमान की सिकंदर में नजर आएंगी काजल अग्रवाल, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखाए अदाकारी के रंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tumko Meri Kasam: बेटी एशा की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' देख क्या बोलीं हेमा मालिनी? अनुपम खेर ने किया खुलासा #Bollywood #National #TumkoMeriKasam #SubahSamachar