Health Alert: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े 'लिवर संक्रमण' के मरीज, ये है मुख्य वजह; डॉक्टरों ने सभी को किया सावधान

मानसून का ये मौसम सेहत के लिए कई प्रकार की चुनौतियां बढ़ाने वाला माना जाता रहा है। बारिश और इसके चलते होने वाला जलजमाव न सिर्फ मच्छरजनित बीमारियों को बढ़ावा देता है साथ ही दूषित जल के कारण भी कई संक्रामक रोगोंका खतरा बढ़ जाता है। राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों में इन दिनों लिवर में संक्रमण (हेपेटाइटिस ए और ई) के मामले बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पेट में दर्द, डायरिया, पीलिया जैसी समस्याओं के साथ अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। हेपेटाइटिस का संक्रमणकुछ स्थितियों में गंभीर लिवर रोग का कारण बन सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को इस मौसम में खान-पान, विशेषतौर पर पीने के पानी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते रहने की अपील की है। हेपेटाइटिस ए और ई ये दोनों ही संक्रमण मुख्यरूप से गंदे पानी और दूषित भोजन के जरिए फैलतेहैं। बारिश के मौसम में जलभराव, नमी और स्वच्छ पानी की अनुपलब्धता के कारण इसका खतरा काफी बढ़ जाता है जिसको लेकर विशेषज्ञों ने सभी लोगों को अलर्ट कियाहै।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े 'लिवर संक्रमण' के मरीज, ये है मुख्य वजह; डॉक्टरों ने सभी को किया सावधान #HealthFitness #National #HepatitisAVirus #HepatitisE #HepatitisInfectionInDelhi #हेपेटाइटिसएकासंक्रमण #हेपेटाइटिसई #लिवरसंक्रमण #SubahSamachar