Himachal News: हिमाचल ने केंद्र से दो दिन में मांगीं 20 हजार कोविशील्ड डोज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के बाद सरकार ने केंद्र से दो दिन के भीतर 20 हजार कोविशील्ड डोज मांगी हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग भी बढ़ाई गई है। प्रतिदिन एक हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें पांच से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। प्रदेश भर में अभी तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। केंद्र की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर हिमाचल में अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है। अस्पताल परिसरों में तीमारदारों को एकत्र न होने की हिदायत भी दी गई है। इसके साथ ही वार्डों में मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने के लिए कहा गया है। प्रदेश सरकार प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों से कोरोना का अपडेट ले रही है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो लोग सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं, उनके कोरोना टेस्ट लिए जाएं। नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है। दो दिनों के भीतर सप्लाई भेजने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से और वैक्सीन मांगी जाएगी। कोरोना को लेकर अस्पतालों में इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। अतिरिक्त वैक्सीन होने पर उत्तराखंड भेजी थी सप्लाई नवंबर महीने में हिमाचल सरकार के पास कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड सरकार को वैक्सीन भेजी थी। अब हिमाचल सरकार के पास वैक्सीन की कमी हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल ने केंद्र से दो दिन में मांगीं 20 हजार कोविशील्ड डोज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SubahSamachar