Himachal Weather: हिमाचल में मंगलवार से बदलेगा मौसम, 26 को येलो व 27-28 को ऑरेंज अलर्ट; पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
हिमाचल में मंगलवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। 27 और 28 फरवरी को शिमला और सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट के भी आसार हैं। इस बीच, सोमवार को शिमला में हल्के बादल छाए रहे, जबकि मैदानी जिलों में धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 फरवरी की रात से 1 मार्च की शाम तक हिमाचल में बारिश की संभावना है। 26, 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 27-28 फरवरी को लाहौल-स्पीति, 28 फरवरी को किन्नौर में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:58 IST
Himachal Weather: हिमाचल में मंगलवार से बदलेगा मौसम, 26 को येलो व 27-28 को ऑरेंज अलर्ट; पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar