Himachal News: सुखाश्रय और सुख शिक्षा योजना में जरूरतमंदों की मंदिर ट्रस्ट भी करेंगे मदद, कई जगह बैठकें शुरू

मुख्यमंत्री सुखाश्रय और सुख शिक्षा योजना में जरूरतमंदों की मदद सरकार के अधीन आने वाले मंदिरों के ट्रस्ट भी करेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंदिर कमेटियों से जरूरतमंद बच्चों की मदद का आग्रह किया है। करोड़ों रुपये की आय वाले प्रदेश के 35 बड़े मंदिरों की जिला प्रशासन देखरेख करता है। सरकार की अपील पर उपायुक्तों ने मंदिर न्यास को आर्थिक मदद करने के लिए पत्र जारी किए हैं। प्रदेश के कई मंदिरों ने पत्र प्राप्त होने के बाद बैठकें करना शुरू कर दिया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने बताया कि सरकार ने सुखाश्रय और सुख शिक्षा योजना में मदद करने के लिए मंदिर ट्रस्ट पर आखिरी फैसला छोड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: सुखाश्रय और सुख शिक्षा योजना में जरूरतमंदों की मंदिर ट्रस्ट भी करेंगे मदद, कई जगह बैठकें शुरू #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SukhashrayAndSukhShikshaYojana #HimachalPradeshHindiSamachar #TempleTrusts #SubahSamachar