Himachal Rain: रेड अलर्ट के बीच आसमान से बरसी आफत, भूस्खलन से चार लोगों की माैत, 11 जिलों में स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच रविवार से जारी जोरदार बारिश ने तबाही मचाई है। जगह-जगह भूस्खलन से व्यापक नुकसान हुआ है। शिमला की जुन्गा तहसील में पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35), पुत्र जय सिंह निवासी पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत के रूप में हुई है। हादसे में उसकी 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है। इसके साथ ही मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गई, क्योंकि वह उस समय घर के बाहर थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Rain: रेड अलर्ट के बीच आसमान से बरसी आफत, भूस्खलन से चार लोगों की माैत, 11 जिलों में स्कूल बंद #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar