Himachal Weather: प्रदेश में दो दिन बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलने के बाद करीब 223 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 20 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हुए हैं। दो दिन पहले हुई बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है। प्रदेश भर में रविवार को मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। केलांग में न्यूनतम तापमान -9.6 डिग्री सेल्सियस चला गया है, वहीं ऊना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शिमला में 2.8, सुंदरनगर में 1.7, भुंतर में 1.4, कल्पा में -4.8, धर्मशाला में 5.2, ऊना में 3.8, नाहन में 8.1, सोलन में 1.6, मनाली में -1.8, नारकंडा में -0.8 और रिकांगपिओ में -1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 21:59 IST
Himachal Weather: प्रदेश में दो दिन बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Weather #Snowfall #SubahSamachar