Hamirpur (Himachal) News: लंबलू आयुर्वेदिक अस्पताल में पहली बार शुरू हुआ होम्योपैथिक क्लीनिक
हमीरपुर। आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू में पहली बार होम्योपैथिक क्लीनिक शुरू किया गया है। यहां पर होम्योपैथिक चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। वहीं आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में भी होम्योपैथिक चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। सरकार की ओर से हाल ही में दस बिस्तरों के आयुर्वेदिक अस्पतालों में होम्योपैथिक चिकित्सकों के पद सृजित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिसके अंतर्गत लंबलू आयुुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सक डॉ. पूनम सेवाएं दे रही हैं। हालांकि आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में पहले से पद सृजित था लेकिन लंबे समय से यह खाली चला हुआ था। यहां पर कार्यरत चिकित्सक का तबादला होने के कारण यह पद भरा नहीं गया था, जिस कारण काफी लंबे समय से लोग इस पद को भरने की मांग कर रहे थे।होम्योपैथी एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर की संतुलन क्षमता को बढ़ाती है और रोग का जड़ से इलाज करती है। यह चिकित्सा पद्धति कई लोगों की ओर से चुनी जाती है, क्योंकि इसमें दवाओं के साइड इफेक्ट्स की संभावना कम होती है। दवाएं बुखार, सर्दी, खांसी, पेट रोग, त्वचा रोग सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयोग की जाती हैं।आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू में पहली बार होम्योपैथिक क्लीनिक आरंभ हुआ है। लंबलू और आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में होम्योपैथिक चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है।-डॉ. बृज नंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:48 IST
Hamirpur (Himachal) News: लंबलू आयुर्वेदिक अस्पताल में पहली बार शुरू हुआ होम्योपैथिक क्लीनिक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar