बरनाला में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: युवक को घर बुलाया, फर्जी वीडियो बनाने की धमकी; पुलिस ने तीन को धरा
बरनाला थाना सिटी टू पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना सिटी टू बरनाला के एसएचओ चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को एक युवक से सूचना मिली कि उसे एक ग्राइंडर एप से संदेश भेजा गया है, जिसके माध्यम से उसे अपने जाल में फंसाकर अपने घर बुलाया गया है। जब लड़का वहां पहुंचा तो तीन युवक आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसका फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और पैसे की मांग की। युवक उनसे बचकर मौके से भाग गया। पुलिस ने चार लोगों जसवीर कौर, हरप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह तथा दीपा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दीपा नाम का युवक अभी फरार है। उन्होंने कहा कि इस महिला के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे ऐप्स से दूर रहने को कहा। अगर कोई मैसेज आता है तो उस पर ध्यान न देकर नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करना चाहिए ताकि लोग इनका शिकार न बनें और लोगों को इससे बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो घबराने या घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस इन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 08:56 IST
बरनाला में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: युवक को घर बुलाया, फर्जी वीडियो बनाने की धमकी; पुलिस ने तीन को धरा #Crime #Chandigarh-punjab #BarnalaPolice #HoneyTrap #SubahSamachar