Siddharthnagar News: फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसीलोटन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैनुवा में डॉक्टर न होने से मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है। डाॅक्टर की गैर मौजूदगी में फार्मासिस्ट मरीजों को देख व दवा दे रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि इससे पहले कई मरीजों को दवा देने के बाद परेशानी हो गई फिर उच्च चिकित्सक से दवा कराकर जान बचाई जा पाई। लोटन के पीएचसी सैनुवा में लगभग एक वर्ष से किसी डॉक्टर की तैनाती न होने से क्षेत्र के मरीजों को जिला अस्पताल के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता है। एक साल पहले डाॅक्टर धीरेंद्र चौधरी की तैनाती थी। इसके बाद से उस क्षेत्र के मरीज झोलाछाप पर आश्रित हो गए हैं। डाॅक्टर की गैर मौजूदगी में अस्पताल में फार्मासिस्ट जीपी गुप्ता मरीजों को देखकर दवा दे रहे हैं। ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी, राजेश मणि, पुद्दन, सोभा, अविनाश, अशोक चौरसिया ने बताया कि जिन लोगों के पास पैसा है वह लोग बाहर दवा करा लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने डाॅक्टर की तैनाती की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:07 IST
Siddharthnagar News: फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा अस्पताल #HospitalRunningOnPharmacists #SubahSamachar