Health Tips: रोज कितनी कैलोरी जरूरी, इसकी अधिकता और कमी का सेहत पर क्या होता है असर? डायटीशियन से जानिए

Calorie Intake Per Day: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खान-पान को ठीक रखना सबसे जरूरी माना जाता है। वेट लॉस हो या डायबिटीज को कंट्रोल रखना, डॉक्टर्स कहते हैं इन सबके लिए जरूरी है कि आप ऐसे आहार का सेवन करें, जो लो कैलोरी और हाई फाइबर वाली हों। अच्छी सेहत और अच्छी फिटनेस का मूल मंत्र है आप आहार से जितनी कैलोरी ले रहे हैं, शारीरिक मेहनत से उससे अधिक कैलोरी बर्न करें। हमारे शरीर को ठीक तरीके से काम करते रहने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है, कैलोरी ही हमारे लिए ऊर्जा के रूप में काम करती है। लेकिन, अगर ये शरीर में ज्यादा जमा हो जाए और खर्च कम हो तो शरीर का वजन और बीमारियां दोनों बढ़ने लगती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की साल 2023 की रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर में 1 अरब से ज्यादा लोग मोटापे से जूझ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या उन लोगों की है जो रोजमर्रा में जरूरत से ज्यादा कैलोरी ले रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, शहरी भारत में 70% लोग जरूरत से ज्यादा कैलोरी वाली चीजें खाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: रोज कितनी कैलोरी जरूरी, इसकी अधिकता और कमी का सेहत पर क्या होता है असर? डायटीशियन से जानिए #HealthFitness #National #DailyCalorieIntake #CalorieNeedsPerDay #CalorieDietGuide #कैलोरीइंटेक #रोजानाकितनीकैलोरीबर्नकरनीचाहिए #SubahSamachar