Himachal News: विभागीय जांचों में देरी पर राज्य सरकार की सख्ती, 90 दिनों में पूरी करने के निर्देश
विभागीय जांचों में हो रही देरी पर सरकार ने सख्ती बरतते हुए इन्हें 90 दिनों में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों और शिक्षा उपनिदेशकों को इस बाबत पत्र जारी किए। कहा, दो-तीन वर्षों से अनसुलझी जांचों से प्रशासनिक दक्षता और न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जांच अधिकारियों को सौंपी गई जांचों को पूरा करने के लिए तीन महीने (90 दिन) की समय सीमा का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच में हो रही देरी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई में बाधा डाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 17:43 IST
Himachal News: विभागीय जांचों में देरी पर राज्य सरकार की सख्ती, 90 दिनों में पूरी करने के निर्देश #CityStates #Shimla #HpGovtOrder #EducationDirectorateHimachal #SubahSamachar