HP TET June 2025: अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें आवेदन की लास्ट डेट; एडमिट कार्ड कब? सब कुछ
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून 2025 में आयोजित होने वाली 10 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक 10 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, टेट परीक्षाएं 1 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आवेदनकर्ताओं को प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि 30 अप्रैल के बाद भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए विलंब शुल्क देना होगा। 1 मई से 3 मई तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:16 IST
HP TET June 2025: अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें आवेदन की लास्ट डेट; एडमिट कार्ड कब? सब कुछ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #Kangra #Hpbose.org #HpTetJune2025Registration #HpTetJune2025 #HpTetJuneExam2025 #HpTetJune2025Session #HowToApplyForHpTetNovember2025Exam #JobsNewsInHindi #JobsHindiNews #SubahSamachar