UP: मैनपुरी में कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग...मशरूम का होता था उत्पादन, आसपास के जिलों से भी बुलाईं दमकल

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम करपिया में कपिलमुनि एग्रो फूड्स के नाम से मशरूम उत्पादन केंद्र है। 7 मंजिला दो बड़े ब्लॉकों में मशरूम का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है। लगभग 100 कर्मचारी प्रतिदिन काम करते हैं। रविवार सुबह 6 बजे मशरूम उत्पादन केंद्र के मालिकों को आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और दमकल को सूचना दी गई।दमकल लपटों पर काबू पाने में जुटी हैं। आसपास के जनपदों से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गईं हैं, लेकिन आग दोनों ब्लॉकों में काफी तेज है। कड़ी मशक्कत के बाद भी आग काबू में नहीं आ रही है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर हैं। कोल्ड स्टोरेज में पहले आलू का काम होता था। लेकिन बाद में इसमें मशरूम उत्पादन केंद्र बना दिया गया। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। ये भी पढ़ें-UP:ठगों ने बिछाया ऐसा जालफंस गए 125 से अधिक किसान, गंवा दिए ट्रैक्टर; जांच में जुटी पुलिस http://

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मैनपुरी में कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग...मशरूम का होता था उत्पादन, आसपास के जिलों से भी बुलाईं दमकल #CityStates #Mainpuri #Agra #SubahSamachar