Mandla News: पत्नी की हत्या के चार साल पुराने केस में आरोपी को आजीवन कारावास, जानें कोर्ट ने क्या फटकार लगाई?
मंडला जिले के निवास क्षेत्र में चार साल पुराने हत्या के मामले पर अपर सत्र न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। ग्राम केरीवाह निवासी बलसिंह मरावी को अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का दोषी मानते हुए अदालत ने उसे आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। फैसले के साथ ही न्यायालय ने स्पष्ट किया कि घरेलू विवाद के नाम पर किसी की जान लेना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। घटना के दिन पति-पत्नी जंगल से महुआ बीनकर लौटे थे अभियोजन के अनुसार, यह घटना 7 अप्रैल 2020 को हुई थी। निवास थाना पुलिस को उसी दिन सूचना मिली थी कि ग्राम ददराटोला केरीवाह में बलसिंह ने अपनी पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है। अगले दिन पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि घटना के दिन दोनों पति-पत्नी जंगल से महुआ बीनकर लौटे थे। घर पहुंचने के बाद खाना बनाने और परोसने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक विवाद में बदल गई। डंडे से कई बार वार किया था विवाद बढ़ने पर बलसिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर में मौजूद देवरानी और पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन कुछ देर बाद जब सब अपने काम में लग गए, तो आरोपी ने मौका पाकर फिर हमला किया। उसने डंडे से कई बार वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या में उपयोग किया गया डंडा बरामद किया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके बताए अनुसार, हत्या में उपयोग किया गया डंडा बरामद किया। इसके अलावा, खून से सने कपड़े और घटनास्थल से मिली अन्य वस्तुओं को जब्त कर एफएसएल जबलपुर भेजा गया। फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान अभियोजन के पक्ष में अहम साबित हुए। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर पूरी विवेचना पूरी करने के बाद मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी उज्ज्वला उईके ने तर्क प्रस्तुत किए। अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों, गवाहियों और परिस्थितियों का विश्लेषण करते हुए निर्णय दिया कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी पत्नी पर घातक हमला किया, जो हत्या की श्रेणी में आता है। फैसले में बलसिंह मरावी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अदालत का यह निर्णय घरेलू हिंसा जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:49 IST
Mandla News: पत्नी की हत्या के चार साल पुराने केस में आरोपी को आजीवन कारावास, जानें कोर्ट ने क्या फटकार लगाई? #CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #Crime #SubahSamachar
