IIT: हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन और आईआईटी मद्रास ने शुरू की 'होप फॉर कैंसर' पहल, 56 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
IIT Madras: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा, हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने आईआईटी-मद्रास के सहयोग से 'हुंडई होप फॉर कैंसर' पहल शुरू की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिए 56 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य अगले चार वर्षों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और हरियाणा में 225 से अधिक कैंसर जागरूकता और जांच शिविर आयोजित करना है। रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के सहयोग से भारत में बाल चिकित्सा कैंसर देखभाल में बदलाव लाने के लिए समर्पित हुंडई होप फॉर कैंसर पहल शुरू की है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:24 IST
IIT: हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन और आईआईटी मद्रास ने शुरू की 'होप फॉर कैंसर' पहल, 56 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद #Education #National #IitMadras #SubahSamachar
