मैं DGP शत्रुजीत का चेला हूं: ASI संदीप लाठर का पुराना वीडियो वायरल, गाना गाकर रहे हैं हरियाणा पुलिस की तारीफ
हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले में अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कांवड़ यात्रा से जुड़ा लग रहा है, जिसमें एएसआई संदीप हरिद्वार की प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर खड़े होकर खुद को 'डीजीपी शत्रुजीत कपूर का चेला' बताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वे डीजीपी शत्रुजीत कपूर को अपना गुरु बताते हुए उनकी ईमानदारी की तारीफ करते हैं, और अंत में 'बम बम भोले' के जोरदार जयकारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सुसाइड से पहले के 6 मिनट के वीडियो और सुसाइड नोट से जुड़े आरोपों के बीच वायरल होने से मामले में नया विवाद पैदा हो गया है। जानकारीके अनुसार, वीडियो कांवड़ यात्रा के दौरान का लगता है, जहां संदीप गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। वीडियो में कहते हैं, "मैं डीजीपी शत्रुजीत कपूर का चेला हूं।" इसके बाद वे भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए वीडियो समाप्त करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर 'सच्चाई का आईना' बताकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इसकी सत्यता की जांच शुरू कर दी है। एएसआई संदीप ने अपने अंतिम वीडियो और तीन पेज के सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस वाई. पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन पुराने वीडियो में वे डीजीपी कपूर को अपना 'मेंटर' बताते हुए कहते हैं, "डीजीपी साहब के मार्गदर्शन में हम जैसे छोटे अधिकारी भी सिस्टम को साफ करने का प्रयास कर रहे हैं।" पुलिस ने मृतक संदीप सुसाइड नोट और परिजनों की मांग पर आईएएस अमनीत कुमार, आप विधायक अमित मान और गनमैन सुशील कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी पूरण कुमार के सुसाइड नोट में जातिगत भेदभाव के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया। एएसआई संदीप का अंतिम संस्कार जुलाना गांव में पुलिस सम्मान के साथ हो चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:11 IST
मैं DGP शत्रुजीत का चेला हूं: ASI संदीप लाठर का पुराना वीडियो वायरल, गाना गाकर रहे हैं हरियाणा पुलिस की तारीफ #CityStates #Rohtak #Haryana #Chandigarh-haryana #Chandigarh #AsiDeathNews #HaryanaAsiCase #HaryanaAsiDeath #SubahSamachar