Tea-Biscuit Health Issues: रोजाना चाय-बिस्कुट खाने की हैं आदत तो अभी छोड़ दें, इन बीमारियों को दे रहे हैं दावत
पेट की समस्या उन समस्याओं में से एक है, जो आज-कल ज्यादातर लोगों में देखी जा रही है। इस बीमारी से आपका पेट पूरी तरह से जकड़ा हुआ रहता है। इसके चलते न आपका पेट साफ होता है और न ही आप अच्छे से वॉशरूम जाकर फ्रेश हो पाते हैं। यह न केवल आपकी शारीरिक स्थिति को प्रभावित करती है, बल्कि आपकी मानसिक स्थिति को भी काफी ज्यादा प्रभावित करती है। इन सब में कई लोग अपने खान-पान का भी ठीक से ध्यान नहीं रख पाते हैं। वह सुबह का नाश्ता भी चाय और बिस्कुट खाकर करते हैं। कई लोग शाम के हल्के नाश्ते के लिए भी चाय और बिस्कुट ही खाते हैं। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको चाय और बिस्कुट खाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं और कैसे इसका स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 13:02 IST
Tea-Biscuit Health Issues: रोजाना चाय-बिस्कुट खाने की हैं आदत तो अभी छोड़ दें, इन बीमारियों को दे रहे हैं दावत #HealthFitness #National #TeaAndBiscuit #TeaAndBiscuitHabit #HealthRisksOfTeaAndBiscuits #UnhealthySnacks #SugarIntake #TeaAndBiscuitAddiction #SugarCravings #TeaAndBiscuitAndDiabetes #TeaBiscuit #UnhealthyCombination #SubahSamachar