Hisar News: आईएमए ने ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं बंद कर शहर में किया प्रदर्शन, आज भी रहेगी हड़ताल
हिसार। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र गुप्ता के मॉडल टाउन स्थित घर में घुसकर अपहरण के प्रयास, मारपीट मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे खफा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े चिकित्सकों ने वीरवार को निजी अस्पतालों में ओपीडी, आपातकालीन सेवाएं बंद रख शहर में प्रदर्शन किया। वहीं, अस्पतालों में हड़ताल के चलते मरीजों को उपचार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ा। चिकित्सकों ने कहा कि शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। उधर, शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने डॉ. रविंद्र गुप्ता से मुलाकात की और पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। आईएमए के जिला प्रधान डॉ. जेपी नलवा के नेतृत्व में निजी अस्पताल के चिकित्सक दोपहर एक बजे अग्रसेन भवन में एकत्रित हुए। इसके बाद पारिजात चौक, नागोरी गेट, आर्य समाज मंडी, सुशीला भवन के पास से होते हुए वापस अग्रसेन पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति बनी रही। चिकित्सकों ने कहा कि अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ढील बरत रही है। चार दिन बाद भी अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। डॉ. जेपी नलवा ने कहा कि यह डॉक्टर पर नहीं जनता पर हमला है। सचिव डॉ. संदीप का कहना है कि एसपी से मिले थे, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। नोटिस चस्पा जब तक हमारी जान सुरक्षित नहीं, काम नहीं कर सकतेशहर के निजी अस्पतालों के बाहर नोटिस भी चस्पा करवा दिए। नोटिस पर लिखा जब तक हमारी जान सुरक्षित नहीं, हम काम नहीं कर सकते। सुबह दवा लेने के लिए काफी संख्या में मरीज दवा लेने के लिए निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूस लौटना पड़ा। मंत्री ने डॉ. रविंद्र और डीएसपी से की मुलाकात शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता वीरवार को हृदय रोग विशेषज्ञ रविंद्र गुप्ता से मिलने उसके पहुंचे। मंत्री ने डीएसपी अशोक कुमार व थाना प्रभारी विनोद को मौके पर बुलाकर पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दिल्ली नंबर की बाइक मौके से मिली है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। नागरिक अस्पताल में रही 997 ओपीडी निजी अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल का असर नागरिक अस्पताल की ओपीडी पर देखने को मिला। सामान्य दिनों के चलते वीरवार को ओपीडी में इजाफा हुआ। 10 जनवरी को 861, 11 को 979 ओपीडी थी। 12 को ओपीडी 997 के पास पहुंच गई। चिकित्सक रविंद्र गुप्ता पर हुए हमले और अपहरण मामले में शुक्रवार को भी निजी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी। शुक्रवार शाम को बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। डॉ. संदीप कालरा, सचिव, आईएमए13 जनवरी को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हिसार आ रहे हैं। उनसे मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई करने की मांग करेंगे। - गौतम सरदाना, मेयर चिकित्सक से मारपीट करने वालों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। - विनोद कुमार, थाना प्रभारी, अर्बन एस्टेट व्यापारियों ने हड़ताल का किया समर्थन व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें डॉ. रविंद्र गुप्ता का अपहरण करने की कोशिश पर गंभीर चिंता प्रकट की। बजरंग गर्ग ने कहा कि डॉक्टर, व्यापारी व उद्योगपति अपनी सुरक्षा के लिए भयभीत हैं। डॉ. रविंद्र गुप्ता से मारपीट करने वालों को गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी सड़क पर उतरेंगे। प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर अग्रसेन भवन से परिजात चौक की ओर जाते हुए। संवाद- फोटो : Hisar
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:39 IST
Hisar News: आईएमए ने ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं बंद कर शहर में किया प्रदर्शन, आज भी रहेगी हड़ताल #Protest #Health #Docter #CivicIssue #SubahSamachar