Love Jihad: 'मुस्लिम धर्म अपनाकर घरवाली बन जाओ', तीन साल से ब्लैकमल कर रहा था आरोपी; फिर आया लव जिहाद का मामला
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर से धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम अर्थात लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक तीन सालसे पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ गलत काम भी किया। हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। खंडवा के पदमनगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। जिले के पीपलोद थाने में दो दिन पूर्व ही ऐसा ही एक मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद अब शहर के पदम नगर थाने में भी एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू युवती को शादी का झांसा देकर, उस पर तीन साल से ब्लेक मैल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था। फिलहाल थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सलमान पिता सलीम निवासी सिंगोट के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यही नहीं, पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-मुस्लिम पति-पत्नी मिलकर करते थे हिन्दू युवती को प्रताड़ित, फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी मुस्लिम धर्म अपनाकर घरवाली बन जाओ इधर खंडवा पुलिस के अनुसार एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि पिपलौद थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने तीन साल से उसके फोटो, वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। लगातार उसे गलत काम के लिए मजबूर करता रहा है। यही नहीं, आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर धर्म बदलवाने का भी दबाव बनाया था, और उसे कहता था कि मुस्लिम धर्म अपनाकर घरवाली बन जाओ। वहीं घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने भी थाने पहुंचकर पुलिस पर सवाल खड़े किए। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने कहा कि शहर में लगातार इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी से कर रहे पूछताछ इधर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि खंडवा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें तीन साल से ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के आरोप के साथ ही शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की शिकायत पदमनगर थाने में दर्ज कराई गई है। इसमें आरोपी को हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 19:24 IST
Love Jihad: 'मुस्लिम धर्म अपनाकर घरवाली बन जाओ', तीन साल से ब्लैकमल कर रहा था आरोपी; फिर आया लव जिहाद का मामला #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar
