MEA: 'मॉस्को से इस प्रथा को समाप्त करने को कहा', रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती पर विदेश मंत्रालय का जवाब

रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती को लेकर केंद्र की सरकारने अपना बयान जारी किया है। मामले से जुड़ेमीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार कोकहा, 'हमने हाल ही में रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती के बारे में रिपोर्ट देखी हैं। सरकार ने पिछले एक साल में कई मौकों पर इस तरह की कार्रवाई में निहित जोखिमों और खतरों को रेखांकित किया है। इसके हिसाब से ही भारतीय नागरिकों को आगाह भी किया गया है। हमने दिल्ली और मॉस्को दोनों जगहों पर रूसी अधिकारियों के साथ भी यह मामला उठाया है। हमने अनुरोध किया है कि इस प्रथा को समाप्त किया जाए। हमारे नागरिकों को वापस भेजा जाए। हम प्रभावित भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में भी हैं।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने लोगों से जान जोखिम में डालने वाले किसी भी प्रस्ताव से दूर रहने की अपील की। उन्होंने अंत में कहा, 'हम अपने नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे सकर्त रहें। हम भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे रूसी सेना में शामिल होने के किसी भी प्रस्ताव से दूर रहे। ऐसा करना जान जोखिम में डालनेया खतरे से खेलने जैसा है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



MEA: 'मॉस्को से इस प्रथा को समाप्त करने को कहा', रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती पर विदेश मंत्रालय का जवाब #IndiaNews #National #SubahSamachar