Kangra News: सिटी में आज
खेलकूदमुक्केबाजी- नगरोटा बगवां कॉलेज में एचपीयू की तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी।उद्घाटन11:30 बजे-आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा पूर्वाह्न 11:30 बजे झुंग्गा देवी स्थित जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।धार्मिककथा-राधा कृष्ण मंदिर वासा में कथावाचक जया कुमारी शाम 4:00 से 7:00 बजे तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगी।शिविरएनएसएस- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबागांव में विशेष शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक स्वच्छता अभियान चलाएंगे।स्वच्छता-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जालग के एनएसएस स्वयंसेवी गांव में अभियान चला सफाई करेंगे।काम की बातसड़क बंद-पंचरुखी के नाहलना से गदियाड़ा तक सड़क की टारिंग और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए 26 नंवबर तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 17:24 IST
Kangra News: सिटी में आज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
