Mahakumbh : पुण्य कमाने की होड़ में पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी पीछे नहीं, संगम की रेती पर लगा जमघट
महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई बड़ी हस्ती संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य मान रहा है। मगर इस बार का महाकुंभ कई मायनों में विशिष्ट रहा है। पुण्य कमाने की होड़ में इस बार पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी पीछे नहीं हैं। सियासत के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह और अभय सिंह समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई है। साथ ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गंगा,यमुना और सरस्वती का त्रिवेणी संगम धर्म के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के लिए भी चर्चा में है। राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत के दिग्गजों का संगम स्थल पर जमावड़ा हुआ है। सभी ने महाकुंभ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य माना। दबंग और बाहुबली कहे जाने वाले लोग भी संगम पर पुण्य कमाने चले आ रहे हैं। बाहुबली कहे जाने वाले यह लोग सफेदपोश हो चुके हैं। एक बाहुबली तो हेलिकॉप्टर से आए, कई के प्रोटोकॉल का वीडियो वायरल हो गया। इनकी गाड़ियों का काफिला पांटून पुल से गुजरा तो श्रद्धालु देखकर हैरान हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 17, 2025, 21:39 IST
Mahakumbh : पुण्य कमाने की होड़ में पूर्वांचल और बिहार के बाहुबली भी पीछे नहीं, संगम की रेती पर लगा जमघट #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #VineetSinghMlc #ShyamNarayanSinghMlc #BrijeshSinghDon #SubahSamachar