उपभोक्ता हित में दक्षता बढ़ाएं विद्युत बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी : पराशर
कुल्लू। विद्युत बोर्ड का उपभोक्ताओं को सही सूचना देना कर्तव्य है। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में उपभोक्ता हित में अपनी दक्षता को बढ़ाना होगा। विद्युत बचत समेत बढ़े भार की जानकारी से बोर्ड को अवगत करवाना चाहिए। इससे बोर्ड समय पर सही जानकारी प्राप्त करके नए ट्रांसफार्मर और उच्च क्षमता की लाइनों को स्थापित कर सके। यह बात विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने कही। विद्युत उपमंडल कुल्लू में मंगलवार को उपभोक्ता मित्र व्यवहारिकता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विद्युत बोर्ड के हर पहलू तथा योजना से अवगत करवाया।वहीं, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता आयुष मिन्हास ने कहा कि उपभोक्ता सर्दी के दिनों में सुबह 06:30 से 09:00 तथा शाम को 6:30 से 10:00 बजे के बीच विद्युत उपकरणों का आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करें। बिजली के अनाधिकृत प्रयोग और चोरी करने वाले को भारी जुर्माना राशि चुकाने समेत सजा हो सकती है। उधर, अधीक्षण अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने उपभोक्ताओं से अपील की कि विद्युत बिल की शिकायत और अन्य ठगी संबंधित घटनाओं की जानकारी टॉल फ्री नंबर 0177-2620331, 1800-180-8060 और 1912 पर दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:40 IST
उपभोक्ता हित में दक्षता बढ़ाएं विद्युत बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी : पराशर #InterestOfTheConsumer #SubahSamachar