रिपोर्ट: जनसंख्या में कामकाजी आयु वर्ग का बढ़ा अनुपात, 0-14 आयु वर्ग की हिस्सेदारी और प्रजनन दर में गिरावट

2023 के नमूना पंजीकरण प्रणाली की रिपोर्ट पर गौर करें तो भारत के सामने बुढ़ापे की चिंता साफ झलक रही है। आंकड़े सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत बूढ़ा हो रहा है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक जनसंख्या में 0 से 14 आयु वर्क की हिस्सेदारी कम होती जा रही है। साथ प्रजनन दर में भी गिरावट के संकेत हैं। रिपोर्ट दर्शाती है कि जनसंख्या में कामकाजी आयु वर्ग का अनुपात बढ़ रहा है, वृद्धों की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 0-14 आयु वर्ग का हिस्सा 1971-1981 के दौरान कुल जनसंख्या में 41.2 फीसदी से घटकर 38.1 फीसदी और 1991-2023 के दौरान 36.3 फीसदी से घटकर 24.2 फीसदी हो गया है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारत के महापंजीयक के एसआरएस डाटा के मुताबिक देश की कुल प्रजनन दर 1971 में 5.2 से घटकर 2023 में 1.9 हो जाएगी। 2023 की रिपोर्ट में एसआरएस नमूना सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर विभिन्न जनसांख्यिकीय, प्रजनन और मृत्यु दर संकेतकों के अनुमान शामिल हैं। भारत में एसआरएस दुनिया के सबसे बड़े जनसांख्यिकीय सर्वेक्षणों में से एक है। इसमें लगभग 88 लाख नमूना जनसंख्या शामिल है। ये भी पढ़ें:-मौसम: जम्मू-हिमाचल में भूस्खलन, कश्मीर से कटा संपर्क; पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर, दिल्लीमें यमुना उफान पर दिल्ली का ग्रामीण इलाका इकलौता जहां 0-14 आयु वर्ग में महिलाएं अधिक रिपोर्ट में कहा गया है, आंकड़े बताते हैं कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, 0-14 आयु वर्ग में पुरुषों का प्रतिशत महिलाओं की तुलना में अधिक है, सिवाय दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के, जहां महिलाओं का अनुपात पुरुषों से अधिक है। यह कुल जनसंख्या में आर्थिक रूप से सक्रिय समूह (15-59 वर्ष) के अनुपात में लगातार वृद्धि दर्शाता है। ये भी पढ़ें:-MP News: जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 5.2 KG के नवजात का जन्म; डॉक्टर बोले- इतना वजन दुर्लभ, SNCU में निगरानी आर्थिक रूप से सक्रिय आयु वर्ग की आबादी बिहार में सबसे कम रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक रूप से सक्रिय समूह (15-59 वर्ष) की आबादी बिहार में सबसे कम 60.1 फीसदी है। इस वर्ग की जनसंख्या राजस्थान में 63.4 प्रतिशत, और उत्तराखंड तथा मध्य प्रदेश दोनों में 63.9 फीसदी है। शहरी क्षेत्र, आर्थिक गतिविधियों का केंद्र होने के कारण, इस आयु वर्ग को आकर्षित करते हैं, जो कुल जनसंख्या का 68.8 फीसदी है। इसके विपरीत, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशील आयु वर्ग की आबादी 64.6 फीसदी के साथ कम बनी हुई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कामकाजी आयु वर्ग में ग्रामीण महिलाओं का अनुपात सबसे अधिक है, जो कुल जनसंख्या का 70.1 फीसदी है। शहरी क्षेत्रों में असम 72.4 फीसदी के साथ साथ शीर्ष पर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 06:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



रिपोर्ट: जनसंख्या में कामकाजी आयु वर्ग का बढ़ा अनुपात, 0-14 आयु वर्ग की हिस्सेदारी और प्रजनन दर में गिरावट #IndiaNews #National #SubahSamachar