Shamli News: कोरोना का बढ़ रहा खतरा, नहीं आई बूस्टर डोज
शामली। कोरोना का खतरा बढ़ते ही लोगों में अब बूस्टर डोज लगवाने की भी रूचि दिखाई दे रही है। लोग डोज लगवाने के लिए रोजाना अस्पताल में पहुंच रहे है, लेकिन वहां डोज नहीं मिलने से मायूस होकर वापस लौट रहे है। जनपद में अभी तक मात्र 37 प्रतिशत ही लोगों को ही बूस्टर डोज लगी है। तीन माह से यह डोज खत्म है। अब शासन से आने के बाद ही लोगों को यह डोज लगेगी। कोरोना की बीमारी से पीड़ित प्रदेश के कई जनपदों में मरीज मिल चुके है और ऐसे में कोरोना की बीमारी अधिक फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन जनपद में अभी तक कोरोना वैक्सीन तक नहीं भेजी गई है। प्रदेश के कई जनपदों में बूस्टर डोज खत्म हो चुकी है। कोरोना बीमारी एक बार फिर फैलने का लोगों को डर सता रहा है। यह डर अधिकतर उन लोगों में बना हुआ है, जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। जिले में मात्र 37 प्रतिशत लोगों ने ही डोज लगवाने में दिलचस्पी दिखाई थी। अब डोज भी खत्म हो चुकी है। 29 सितंबर के बाद जनपद में शासन की तरफ से बूस्टर डोज नहीं भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 720212 लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए चिह्नित किया था। लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 2,63,046 लोगों को ही लग पाई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार शासन को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक बूस्टर डोज नहीं भेजी गई है। अब कोरोना के कारण बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर काटे जा रहे है, लेकिन वहां बूस्टर डोज न होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोरोना बीमारी को देखते हुए शासन को पत्र लिखकर बूस्टर डोज मंगवाने के लिए पत्र लिखा है। शासन को बूस्टर डोज के लिए पत्र लिखा है और अब उम्मीद है कि जल्द ही मिल जाएगी। जैसे ही बूस्टर डोज आएगी लोगों को लगानी शुरू कर दी जाएगी। - संजय अग्रवाल, सीएमओ शामली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Shamli News: कोरोना का बढ़ रहा खतरा, नहीं आई बूस्टर डोज #ShamaliNews #SubahSamachar