IND vs SA: धर्मशाला में टी-20 मैच के लिए इस दिन से ऑफलाइन मिलेंगे टिकट, स्टेडियम के बाहर लगेगा काउंटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी 11 दिसंबर से ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए स्टेडियम के गेट के साथ गुरुवार से एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन मैच टिकट काउंटर लगाया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी सुबह 10:00 बजे के बाद लाइन में लगाकर टिकट खरीद सकेंगे। अभी तक मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री की जा रही है। इसमें 1500 रुपये में सबसे सस्ता और 20 हजार रुपये का सबसे महंगा टिकट है। मैच के सस्ते टिकट ऑनलाइन भी सेल हो गए हैं। ऑफलाइन टिकट काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट दी जाएंगी। जो व्यक्ति पहले आएगा, उसे ही सस्ता टिकट मिलेगा। एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट काउंटर लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि क्रिकेट प्रेमियों को टिकट लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA: धर्मशाला में टी-20 मैच के लिए इस दिन से ऑफलाइन मिलेंगे टिकट, स्टेडियम के बाहर लगेगा काउंटर #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #IndVsSa #SubahSamachar