Re-Release Films: 'सनम तेरी कसम' से लेकर 'घिल्ली' तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई
बीते कुछ वक्त से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का सिलसिला चल पड़ा है। इस लिस्ट में अब नमस्ते लंदन का नाम भी जुड़ गया है। वहीं आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो अब तक री-रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में बन चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 01:09 IST
Re-Release Films: 'सनम तेरी कसम' से लेकर 'घिल्ली' तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई #Bollywood #National #Tumbbad #Ghilli #SanamTeriKasam #NamasteLondon #YeJawaniHaiDeewani #SubahSamachar