Liver Transplant: लिवर ट्रांसप्लांट में भारत नंबर वन, आखिर क्यों बढ़ रही है लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत
कैंसर और हृदय रोग तो वैश्विक स्तर पर मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हैं ही, पर भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत समय पर आवश्यक अंग न मिल पाने के कारण भी हो जाती है। हालांकि इस दिशा में कई व्यापक प्रयास और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे अंगदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं और जरूरतमंदों को समय पर अंग मिल सके। इससे संबंधित एक हालिया रिपोर्ट काफी राहत देने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे अधिक संख्या में लिवर प्रत्यारोपण करने वाला देश बन गया है। यह जानकारी लिवर ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में दी गई। इसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ दिल्ली में जुटे हैं। ग्लोबल ऑब्जर्वेटरी ऑन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन और नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार देश में साल2024 में लगभग 5000 लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 12:33 IST
Liver Transplant: लिवर ट्रांसप्लांट में भारत नंबर वन, आखिर क्यों बढ़ रही है लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत #HealthFitness #National #LiverTransplantInIndia #LiverFailure #LiverDisease #LiverDonor #लिवरट्रांसप्लांट #भारतमेंलिवरट्रांसप्लांट #लिवरफेलियर #SubahSamachar
