Ashwini Vaishnaw: इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट में लॉन्च होंगे स्वदेशी AI मॉडल, आईटी मंत्री वैष्णव ने किया एलान
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आगामी इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट के दौरान स्वदेशी एआई मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद कर रही है। इन मॉडल को देश में ही विकसित किया गया है। मंत्री वैष्णव ने इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, इंडिया एआई इम्पैक्ट को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि एआई ढांचे (संरचना) के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश समिट के खत्म होने तक दोगुना हो सकता है। ये भी पढ़ें:बारामती हवाई अड्डा पर उड़ान संचालन की अनुमति क्यों दी गई', संजय राउत ने डीजीसीए से पूछा सवाल वैष्णव ने कहा, कुछ हफ्ते पहले माननीय प्रधानमंत्री ने उन टीमों से बातचीत की, जो संप्रभु एआई मॉडल विकसित कर रही हैं। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये मॉडल बहुत अच्छी स्थिति में हैं और हम उन्हें एआई समिट में लॉन्च करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह दुनिया का चौथा और अब तक का सबसे बड़ा एआई समिट होने जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:48 IST
Ashwini Vaishnaw: इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट में लॉन्च होंगे स्वदेशी AI मॉडल, आईटी मंत्री वैष्णव ने किया एलान #BusinessDiary #National #SubahSamachar
